Google Chrome के 3 Best Features
Welcome to our blog 😍 members... We are here to talk about ➡....
इंटरनेट यूज़ करने के लिए अधिकतर यूजर्स गूगल क्रोम ब्राउजर उपयोग करते है! यदि आप भी गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं, तो हम आपको इसके 3 खास फीचर्स बता रहे हैं !
(1) इनकॉगनिटो मोड:
यह काफी बेहतरीन फीचर्स है. यदि आप किसी दूसरे का कंप्यूटर या फोन इस्तेमाल करते हैं, तो हमने जो भी सर्च किया है. वो उस कंप्यूटर या फोन की हिस्ट्री में सेव हो जाता है. अगर आप चाहते ऐसा ना हो तो आप इस स्थिति में इन्कॉग्निटो मोड का इस्तेमाल कर सकते है. यह फीचर आपको गूगल क्रोम ब्राउजर की मेन्यू में मिल जाएगा.
(2)डायरेक्ट सर्च
डायरेक्ट सर्च का फीचर कमाल का है. क्रोम पर पेज सर्फ करते हुए भी गूगल सर्च किया जा सकता है. इसके लिए आपको न्यू टैब ओपन करने की कोई जरूरत नही है. आपको जिस शब्द को सर्च करना है. उस पर कुछ देर होल्ड कर के रखें ऐसा करने से आप डायरेक्ट सर्च कर सकते है.
(3) डाटा सेवर:
डाटा सेवर फीचर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी बेहतरीन है. यह फीचर डाटा की खपत होने से रोकता है. अगर आप डेटा सेव करना चाहते है, तो आपको गूगल क्रोम ब्राउजर की सेटिंग में जाकर डाटा सेवर के ऑप्शन को ऑन करना होगा.
इंटरनेट यूज़ करने के लिए अधिकतर यूजर्स गूगल क्रोम ब्राउजर उपयोग करते है! यदि आप भी गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं, तो हम आपको इसके 3 खास फीचर्स बता रहे हैं !
(1) इनकॉगनिटो मोड:
यह काफी बेहतरीन फीचर्स है. यदि आप किसी दूसरे का कंप्यूटर या फोन इस्तेमाल करते हैं, तो हमने जो भी सर्च किया है. वो उस कंप्यूटर या फोन की हिस्ट्री में सेव हो जाता है. अगर आप चाहते ऐसा ना हो तो आप इस स्थिति में इन्कॉग्निटो मोड का इस्तेमाल कर सकते है. यह फीचर आपको गूगल क्रोम ब्राउजर की मेन्यू में मिल जाएगा.
(2)डायरेक्ट सर्च
डायरेक्ट सर्च का फीचर कमाल का है. क्रोम पर पेज सर्फ करते हुए भी गूगल सर्च किया जा सकता है. इसके लिए आपको न्यू टैब ओपन करने की कोई जरूरत नही है. आपको जिस शब्द को सर्च करना है. उस पर कुछ देर होल्ड कर के रखें ऐसा करने से आप डायरेक्ट सर्च कर सकते है.
(3) डाटा सेवर:
डाटा सेवर फीचर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी बेहतरीन है. यह फीचर डाटा की खपत होने से रोकता है. अगर आप डेटा सेव करना चाहते है, तो आपको गूगल क्रोम ब्राउजर की सेटिंग में जाकर डाटा सेवर के ऑप्शन को ऑन करना होगा.

Comments
Post a Comment
Comment your views about this post